Saturday, 15 June 2013

1 .
मेरे साथ , जमाना नही था
एक तुम्ही तो , थी, तो
ऐसा लगता था , जैसे
मैंने सल्तनत जित ली है
----
2 .
मै  हु, पर
जब, तुम साथ नही, तो
लगता है , कि
मै कंही भी नही हु
कुछ भी नही हूँ
-----
3 इस दुनिया से जाने के बाद
मेरा नाम रह जायेगा
सिर्फ तुम्हारी जुबाँ पर
और मेरी कविताये पढ़ी जाएगी
तुम्हारी किताबों में
---------
4 .
गर ,बहुत आसान होता
जीते जीते जी, किसी को भुला देना
तो , ये ज़िन्दगी
इतनी मुश्किल नही होती 

No comments:

Post a Comment