Saturday, 15 June 2013

तुझे थिरकते हुए देखना
तुझे महकते हुए देखना
तुझे लरजते ह्युए देखना
तुझे निखरते हुए देखना
जागती आँखों का ख्वाब था
जो, अब जाकर पूरा हुवा
-----
2 .
एक, तेरा नाम,
जो ,बुलाया न गया
जो, भुलाया नही गया
------
3 .
जिन्दगी ने ऐसी बाजी  चली
कि , एक बाजी हम हारे
एक, बाज़ी , तुम जीते
------
दबे लफ्जों से , इस तरह
लोग, मेरा नाम लेते है
जैसे, ओंस से
आग का कम लेते है
                             जोगेश्वरी 

3 comments: