Wednesday, 28 August 2013

jlte diyon sang

जलते दीयों संग
ये जो, तुम्हारा रोमांस है
सच ये अहसास
प्रेमपगा
युगों युगों तक
जीवित रहेगा
मेरी कविताओं में
तेरे अप्रतिम रूप की
दीप्त छटाओं संग
ओ, दीपशिखा

2  दीपशिखा
दीपशिखा
कोई तुझसा सुन्दर
मुझको नही दिखा
दीप जलते हुए
मुस्कराते हुए
तेरा म्रदु हास्
जगता है ,प्रेम का
अविचल अहसास
बांधने  लगता है , ह्रदय को
स्वत , तेरा प्रेमपाश 

No comments:

Post a Comment